IPL 2024: प्लेऑफ की तीन टीमें तय, चौथे स्थान के लिए चेन्नई-बेंगलुरु में नॉकआउट

0
57

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2024 धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंच रहा है। गुरुवार को प्लेऑफ की तीसरी टीम मिल गई। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मैच बारिश से धुलने से एसआरएच की टीम अंतिम-चार में पहुंच गई। उसके 15 अंक हो गए। साथ ही यह भी तय हो गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए लीग राउंड को खत्म करेगी। यह आईपीएल के 17 सीजन में पहली बार है जब केकेआर की टीम लीग राउंड में शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचेगी। 2012 और 2014 में टीम लीग स्टेज के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। तीन टीमें जहां तय हो गईं, वहीं चार टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो चुकी हैं। हैदराबाद की एंट्री ने दिल्ली कैपिटल्स को इस दौड़ से बाहर कर दिया। मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। अब प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबले को वर्चुअल नॉक आउट मैच कहा जा रहा है। अगर यह मैच होता है तो फैंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, बेंगलुरु में शनिवार को बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। कुल मिलाकर चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबले को आईपीएल 2024 के महामुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है। चेन्नई और बेंगलुरु दोनों के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कुछ आंकड़े और समीकरण हैं, जो कि बेहद दिलचस्प हैं। वहीं, लखनऊ को अंतिम चार में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी। उनका लीग राउंड का आखिरी मुकाबला आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।

Image Source : Amar ujala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here