IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल होगा मुकाबला, प्लेआफ की दौड़ में बरकरार दोनों टीम

0
56
Image source: social media

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से कल एम चिन्नास्वाी स्टेडियम में होगा। सूत्रों की माने तो, लगातार चार मैच जीतकर आरसीबी की टीम प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरसीबी ने शानदार खेल खेलते हुए गुजरात टाइटंस को दो बार हराने के अलावा पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। लगातार चार जीत और विराट कोहली के जबर्दस्त फॉर्म के दम पर उसके हौसले बुलंद होंगे। कोहली ने इस सत्र में सर्वाधिक 634 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 153 का रहा है। बता दें, कि कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसी, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक ने भी अच्छा पारियां खेली हैं। गेंदबाजों ने भी शुरूआती मैचों के औसत प्रदर्शन के बाद अब अपना काम बखूबी किया है। पिछले चार मैचों में मोहम्मद सिराज ने अपनी लय हासिल कर ली जबकि यश दयाल और स्पिनर स्वप्निल सिंह भी उपयोगी साबित हुए हैं। दूसरी ओर दिल्ली के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है। दिल्ली के लिए जैक फ्रेसर मैकगर्क बल्लेबाजी में सबसे उपयोगी साबित हुए हैं जिन्होंने अब तक 235.87 के स्ट्राइक रेट से सात मैचों में 309 रन बना लिए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here