IPL 2024: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज होगी भिडंत

0
96

IPL 2024 का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आज खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में हैदराबाद की टीम इस मैदान में 277 रन का बड़ा स्कोर भी बना चुकी है।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। इस मैच को हैदराबाद ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। लखनऊ ने इस स्टेडियम में अब तक 55 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 33 मुकाबलों में उसे जीत मिली है और 21 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन रहा है। टीम का सबसे छोटा स्कोर 96 रन रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG Head To Head) के बीच अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद को तीनों ही मैचों में हार मिली है। जबकि एलएसजी की टीम तीनों मैच अपने नाम करने में कामयाब रही।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग -11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर

News & image source: Social Media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here