IPL 2024 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) होगी। मीडिया की माने तो, यह मैच रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। पंजाब और चेन्नई में हिटर बल्लेबाजों की भरमार है। इस सीजन CSK ने 5 तो PBKS ने 4 मैच जीते हैं। आईपीएल इतिहास की बात करे तो दोनों टीमों का 29 बार एक दूसरे से आमना-सामना हुआ है।जिसमें 15 मैच चेन्नई और 14 मैच पंजाब ने जीते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 7 बार भिंड़त हुई है। रुतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार रन बना रहे हैं। वह इस वक्त ऑरेंज कैप की रेस में भी आगे चल रहे हैं। गायकवाड़ ने इस सीरीज अब तक 10 मैचों में 509 रन बनाए हैं। वहीं उपकप्तान के लिए आप पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के साथ जा सकते हैं। उन्होंने 08 मैचों में 165.56 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं। जिसमें 4 CSK और 3 मैच पंजाब ने अपने नाम किए हैं। इस सीरीज दोनों टीमों के बीच एक मैच पहले भी खेले जा चुका है। जहां पंजाब किंग्स ने मैच अपने नाम किया था और चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से वो मैच हरा दिया था। ऐसे में सीएसके की टीम इस मुकाबले में वापसी की उम्मीद कर रही होगी। दोनों टीमों के बीच फैंस एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे होंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना।
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें