इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 47वें मैच में सोमवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह KKR का घरेलू मैदान है और उसे यहां घरेलू दर्शकों का लाभ मिलेगा। बता दें कि, इस मैदान को इस संस्करण में 7 मैचों की मेजबानी मिली है और यह मैच छठा मुकाबला होगा।
जानकारी के अनुसार, ऋषभ पंत की टीम केकेआर के होम ग्राउंड पर खेलेगी। इस मुकाबले में भी उसे कड़ी चुनौती मिल सकती है। केकेआर सुनील नरेन और फिलिप साल्ट को ओपनिंग का मौका दे सकती है। नरेन ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी अहम भूमिका निभाई है। नरेन बतौर ओपनर विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं। वे एक बार फिर से टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। केकेआर वैभव अरोड़ा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के लिए केकेआर के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।
मीडिया की माने तो, दिल्ली ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 जीते हैं। उसने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। दिल्ली ने मुंबई को 10 रनों से हराया था। उसके लिए जैक फ्रेजर ने विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने 27 गेंदों में 84 रन बनाए थे। इस दौरान 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे। फ्रेजर की यह पारी दिल्ली के लिए काफी अहम रही थी। वे इस मुकाबले में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। शाई होप को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। ट्रिस्टन स्टब्स को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की Playing XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा/मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया/लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें