मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला कल दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी। वहीं दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 47 रनों से शिकस्त दी थी। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 12-12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे और सातवें स्थान पर है। दोनों ही टीमें इस वक्त प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, जिसके चलते यह मुकाबला बेहद अहम है।
बता दें कि, दिल्ली और लखनऊ का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसका नाम पहले फिरोज शाह कोटला हुआ करता था। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है। इस सीजन अब तक इस मैदान पर 4 मैच खेले गए और सभी में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। 4 मैचों की 7 पारियों में 200+ का स्कोर इस मैदान पर बन चुके हैं। यहां पर गेंदबाजों के लिए यहां कुछ खास मदद नहीं है। मैदान छोटा होने के कारण अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। हमारे हिसाब से यहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI:
जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI:
केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें