इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से बुरी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेज गेंदबाज शिवम मावी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। वह IPL 2024 में एक भी मैच में नहीं खेल सके थे। LSG ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है।बता दें कि LSG ने नीलामी में उन्हें 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा था।
LSG ने मावी का वीडियो पोस्ट किया
जानकारी के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने एक्स पर शिवम मावी का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में मावी कहते हैं, मैं टूर्नामेंट को बहुत मिस करूंगा। मैं चोट के बाद यहां आया था और सोचा था कि मैं अपनी टीम के लिए मैच खेलूंगा और अच्छा प्रदर्शन करूंगा। लेकिन, दुर्भाग्य से मुझे चोट की वजह से टूर्नामेंट छोड़ना होगा।
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 3, 2024
शिवम मावी का क्रिकेट करियर
बता दें कि, मावी ने IPL में अभी तक 32 मैच खेले हैं। इस दौरान 30 विकेट लिए हैं। इससे पहले, मावी गुजरात टाइटंस (GT) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं। मावी ने टीम इंडिया के लिए 6 टी-20 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें