इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। आयोजकों के साथ ही सभी फ्रेंचाइजी ने भी अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए नए कप्तान का ऐलान किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा बदलाव करते हुए पैट कमिंस को नया कप्तान बना दिया है। कमिंस को हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 20.50 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा था। इस कीमत में बिकने के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।
मीडिया की माने तो, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस को नया कप्तान बनाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सनराइजर्स हैदराबाद ने नए कप्तान की घोषणा की है। पिछले सीजन हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्कराम ने संभाली थी। उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम ने 14 में से सिर्फ चार मुकाबले जीते थे और हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी।
#OrangeArmy! Our new skipper Pat Cummins 🧡#IPL2024 pic.twitter.com/ODNY9pdlEf
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 4, 2024
IPL में ले चुके हैं इतने विकेट
पैट कमिंस ने आईपीएल में साल 2014 में पहली बार खेला था। आईपीएल में कमिंस ने कुल 42 मैचों में 45 विकेट हासिल किए हैं और 379 रन बनाए हैं। वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था। उनके पास अनुभव है, जो हैदराबाद की टीम के काम आ सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें