ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24 करोड़, 75 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। कोलकाता के अलावा गुजरात टाइटन्स ने भी इस खिलाड़ी के लिए 24.50 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी। जानकारी के लिए बता दे कि आज ही हुए ऑक्शन में कुछ देर पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन स्टार्क ने कुछ ही देर में कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुई। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तूफान मचा दिया। उन्होंने आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। नीलामी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रचा और वो 20.50 करोड़ रुपये में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर बने। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। मगर उनका यह रिकॉर्ड भी घंटेभर में टूट गया। यह रिकॉर्ड स्टार्क ने तोड़ा और अब वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 33 साल के स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में खेलने उतरे हैं। वह आईपीएल में आखिरी बार 2015 में आरसीबी की ओर से ही खेले थे। इस बार स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्टार्क ने अभी तक 2 ही आईपीएल सीजन खेले हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



