इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 9 विकेट से हरा दिया। मीडिया की माने तो, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/3 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB की टीम ने विल जैक्स (100*) और विराट कोहली (70*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ आरसीबी के खाते में छह अंक हो गए। हालांकि, अंक तालिका में टीम अभी भी 10वें स्थान पर है। वहीं, गुजरात आठ अंकों के साथ सातवें पायदान पर बनी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने महज 16 ओवरों में मैच जीत लिया। उसके लिए विल जैक्स ने नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने 41 गेंदों में 100 रन बनाए। जैक्स की इस पारी में 10 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। कोहली ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। फाफ डु प्लेसिस 24 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात के लिए मोहित शर्मा महंगे साबित हुए। उन्होंने 2 ओवरों में 41 रन दिए। साई किशोर ने 3 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने 84 रनों की पारी खेली। शाहरुख खान ने 58 रन बनाए। डेविड मिलर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया।
वहीं, 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के टॉप ऑर्डर ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। गुजरात के लिए पहला और इकलौता विकेट साई किशोर ने लिया। कप्तान इस मैच में 24 रन बनाने में कामयाब हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विल जैक्स ने गुजरात के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया और टीम को जीत दिलाई।
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 32 गेंदों में इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली। गुजरात के खिलाफ किंग कोहली ने 159.09 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसी के साथ आईपीएल 2024 में विराट कोहली के 500 रन पूरे हो गए।
विल जैक्स ने लगाया करियर का पहला शतक
वहीं, आरसीबी की तरफ से इस मैच में विल जैक्स ने भी विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 41 गेंदों में शतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। इस दौरान उन्होंने 243.90 के स्ट्राइक रेट से पांच शतक और 10 छक्के लगाए। उनकी इसी पारी की बदौलत आरसीबी ने 16 ओवर में एक विकेट गंवाकर 206 रन बनाए और नौ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें