IPL 2025: ब्रावो ने छोड़ा चेन्नई और धोनी का साथ, बने KKR के मेंटर

0
47
IPL 2025: ब्रावो ने छोड़ा चेन्नई और धोनी का साथ, बने KKR के मेंटर
Image Source : @KKRiders

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 से पहले नया मेंटर नियुक्त किया है। ब्रावो आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच रहे थे। अब उन्होंने आखिरकार सीएसके और एमएस धोनी का साथ छोड़ दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स को गौतम गंभीर का विकल्प मिल गया है। आईपीएल की मौजूदा विजेता ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे ड्वेन ब्रावो को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। ब्रावो चेन्नई के गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने आज ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान किया और इसके कुछ ही देर बाद केकेआर ने उन्हें अपना मेंटॉर बनाने की जानकारी दी। गौतम गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल-2024 का खिताब जीता था। इसके बाद गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए। तब से केकेआर को उनके विकल्प की तलाश थी। ब्रावो कैरिबियन प्रीमियर लीग में नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स से ही खेलते थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रावो सीपीएल-2024 में खेल रहे थे। उन्होंने सीजन की शुरुआत से पहले ही बता दिया था कि ये उनका सीपीएल का आखिरी सीजन होगा। लेकिन सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मंगलवार रात खेले गए मैच में उनको फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने सीपीएल से रिटायरमेंट ले लिया था। कुछ घंटों बाद ब्रावो ने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट लिख क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास का एलान कर दिया। हालांकि, उन्हें दूसरी नौकरी का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और कोलकाता ने उन्हें मेंटॉर नियुक्त कर दिया। केकेआर की सीईओ वैंकी मैसूर ने बताया कि ब्रावो अन्य लीगों में भी फ्रेंचाइजी की टीमों के साथ काम करेंगे। नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने सीपीएल, मेजर लीग क्रिकेट, आईएलटी20 में भी टीमें खरीदी हैं। ब्रावो ने आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट खेली है। वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई के अलावा दो साल के लिए लीग में आई गुजरात लायंस के भी खेले थे।ब्रावो ने चार आईपीएल खिताब जीते हैं। साल 2024 में वह चेन्नई के गेंदबाजी कोच थे। टी20 वर्ल्ड कप-2024 में वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बतौर गेंदबाजी सलाहकार जुड़े थे और टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here