जम्मू कश्मीर के अगले डीजीपी के नाम का खुलासा हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मी रंजन (आरआर) स्वैन जम्मू-कश्मीर के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगे। वह 1 नंवबर से इस पद का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे। वर्तमान पुलिस प्रमुख दिबाग सिंह 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं, आरआर स्वैन वर्तमान में जम्मू कश्मीर सीआईडी के विशेष महानिदेशक के रूप में तैनात हैं। वह अपने मौजूदा प्रभार के अलावा प्रभारी पुलिस महानिदेशक के रूप में भी सेवाएं देंगे। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है।
मीडिया की माने तो, आरआर स्वैन 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले भी प्रदेश में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जानकारी के अनुसार, 2001 से 2003 तक वह एसएसपी श्रीनगर के रूप में तैनात रहे। इसके बाद 2003 से 2004 तक उन्होंने एसएसपी जम्मू के रूप में सेवाएं दीं। इसके अलावा वह एसएसपी रामबन, पुंछ और लेह के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें