मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश गृह विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। गृह विभाग द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी IPS विपिन कुमार माहेश्वरी को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक वर्तमान पदस्थापना के साथ पदोन्नति उपरांत पदस्थापना के आदेश जारी किए गए है। पदोन्नति के बाद भी स्पेशल DG के रूप में उनके पास वही प्रभार रहेंगे, जो उनके पास पहले ADG के प्रभार में थे। विपिन कुमार माहेश्वरी भारतीय पुलिस सेवा के (1990) बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी है। मीडिया की माने तो, वे जुलाई 2024 में सेवानिवृत्त होंगे। अधिकारी द्वारा अपनी नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से वेतन नियम 2007 के अंतर्गत उन पदों को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में महानिदेशक के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है। IPS विपिन कुमार माहेश्वरी इस समय पुलिस मुख्यालय भोपाल में ADGP STF के पद पर पदस्थ है और उन पर ADGP दूरसंचार क अतिरिक्त प्रभार है, शासन ने उन्हें इन्हीं जिम्मेदारियों के साथ स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत किया है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें