IQOO 12 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

0
216

आईक्यू ने अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO 12 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। आईक्यू का यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। लॉन्च ऑफर में आईक्यू ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। बता दें कि, कंपनी HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 3000 रुपये की इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी नियमित वीवो और आईक्यू यूजर्स को 3000 रुपये और 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। प्री बुकिंग करने वाले लोगों के लिए इसकी सेल आज यानी 13 दिसंबर से शुरू होगी जबकि वहीं सामान्य लोगों के लिए इसकी सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी।

जानकारी के अनुसार, कीमत की बात करे तो, 12GB+256GB Storage Option के लिए आपको 52,999 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि दूसरा वैरिएंट 16GB+512GB Storage के साथ आता है और इसे खरीदने के लिए आपको 57,999 रुपए खर्च करने होंगे। iQOO 12 5G में कंपनी ने 6.78 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले उपलब्ध कराई है। स्मूथनेस के लिए इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ ही 1400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। धांसू परफॉर्मेसं के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन है। कंपनी ने इसमें तीन अपकमिंग एंड्रॉयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया है। इसमें यूजर्स को 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने इसमें 50MP + 50MP + 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here