आईक्यू ने होम मार्केट चीन में अपनी नियो 9एस सीरीज पेश की है। इसमें फ्लैगशिप मोबाइल iQOO Neo9S Pro को लॉन्च किया गया है। यह पूर्व मॉडल iQOO Neo9 Pro से अपग्रेड प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ आया है। साथ ही बढ़िया परफॉरमेंस के लिए Q1 चिप को भी लगाया गया है। डिवाइस में 16जीबी रैम का पावर और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
iQOO Neo9S Pro के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: iQOO Neo9S Pro में यूजर्स 6.78-इंच का LTPO OLED पैनल दिया गया है। इस पर 1260 x 2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 2,160Hz PWM डिमिंग, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
- प्रोसेसर: आईक्यू 9एस प्रो में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर उपयोग हुआ है। फोन में बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए Q1 चिप है। यही नहीं 6K VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी लगा हुआ है।
- स्टोरेज: बड़े स्टोरेज स्पेस को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
- कैमरा: डिवाइस में फ्रंट पर पंच-होल कटआउट में 16MP का कैमरा दिया गया है। जबकि रियर पर डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस लगा है।
- बैटरी: iQOO Neo9S Pro में ग्राहकों को 5,160mAh की बैटरी मिलेगी। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग दी गई है। यानी यह कुछ ही मिनटों में फुल चार्जिंग प्रदान करेगा।
- अन्य: मोबाइल में यूजर्स को इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स की पेशकश की गई है।
- ओएस: iQOO Neo9S Pro स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
iQOO Neo9S Pro की कीमत
iQOO Neo9S Pro मोबाइल चीन में चार स्टोरेज ऑप्शन में पेश हुआ है। फोन के 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 2,999 युआन लगभग 34,200 रुपये है। दूसरा मॉडल 12GB रैम +512GB स्टोरेज भारत की कीमत अनुसार 3,299 युआन लगभग 37,650 रुपये का है। मिड मॉडल 16GB रैम +512GB स्टोरेज 3,599 युआन तकरीबन 41,100 रुपये का है। टॉप मॉडल 16GB रैम +1TB स्टोरेज 3,999 युआन यानी भारतीय करेंसी अनुसार करीब 45,700 रुपये का है। फोन के लिए यूजर्स को स्टार याओ वाइट, रेड और वाइट मिक्स तथा ब्लैक जैसे तीन कलर्स मिलेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें