आईकू ज़ेड9 सीरीज चीन में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने पावरफुल मॉडल iQOO Z9 Turbo को भी पेश किया है जो 16GB RAM तथा Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर की ताकत से लैस होकर आया है।
iQOO Z9 Turbo स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन : आइकू ज़ेड9 टर्बो 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह एमोलेड पैनल पर बनी है जिसपर 144हर्ट्ज़ रेट, 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
प्रोसेसर : iQOO Z9 Turbo एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजन ओएस 4 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है।
मैमोरी : चीन में यह फोन 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इनमें 256जीबी स्टोरेज तथा 512जीबी स्टोरेज मिलती है। यह आइकू फोन LPDDR5x RAM + UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9 Turbo में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर मौजूद है जो ओआईएस तकनीक के साथ मिलकर काम करता है। वहीं साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह आइकू मोबाइल 6,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
अन्य फीचर्स : आइकू ज़ेड9 टर्बो स्मार्टफोन आईपी64 रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, इंफ्रारेड सेंसर और एनएफसी जैसे विकल्प मौजूद है।
iQOO Z9 Turbo प्राइस
आइकू ज़ेड9 टर्बो चीन में चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 1999 yuan यानी 23,500 रुपये के करीब है। वहीं फोन का 12जीबी + 512जीबी वेरिएंट 2399 yuan (तकरीबन 27,900 रुपये) में लॉन्च हुआ है। फोन के 16GB रैम + 256GB स्टोरेज का प्राइस 2299 yuan (तकरीबन 26,900 रुपये) तथा 16GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 2599 yuan (तकरीबन 29,900 रुपये) है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें