भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार गुरुवार को IRCTC में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी। हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 680 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेची जाएगी। मीडिया की माने तो, ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इसे आगे पांच प्रतिशत हिस्सेदारी तक बढ़ाया जा सकता है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन को तो आप जानते ही होंगे। यही कंपनी ट्रेनों के टिकट ऑनलाइन बेचती है। इसी कंपनी के पास वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर कैटरिंग की जिम्मेदारी भी है। सरकार इस कंपनी में पांच फीसदी तक शेयर बेचेगी। मीडिया की माने तो, यह शेयर ऑफर फोर सेल के माध्यम से बेचे जाएंगे। ओएफएस (OFS) के जरिए शेयर बेचने के लिए सरकार ने आईआरसीटीसी के दो रुपये मूल्य वाले एक शेयर की कीमत 680 रुपये तय की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें