IRE vs PAK T20I: आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज

0
46

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। डबलिन में खेले गए तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 17 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंद में छह चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन और मोहम्मद रिजवान ने 38 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 139 रन की साझेदारी हुई। पहला टी20 आयरलैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत हासिल की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि, बाबर और रिजवान ने 139 रन की साझेदारी की। इन दोनों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3095 रन की साझेदारी हो चुकी है। यह दुनिया की पहली जोड़ी है, जिसने टी20 अंतरराष्ट्रीय में साझेदारी में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर और रिजवान के बीच 10 बार शतकीय साझेदारी हुई है। ऐसा करने वाली भी यह पहली जोड़ी है। इनके अलावा बाकी किसी जोड़ी के नाम पांच शतकीय साझेदारी से ज्यादा नहीं हैं।

Image Source : social media PCB Twitter

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here