Israel-Iran Tension: हिजबुल्लाह ने उत्तरी इस्राइल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं; आयरन डोम एंटी-मिसाइल से हमला रुका

0
42
Israel-Iran Tension: हिजबुल्लाह ने उत्तरी इस्राइल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं; आयरन डोम एंटी-मिसाइल से हमला रुका
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम एशिया में इस्राइल और हमास के हिंसक संघर्ष को छह महीने से अधिक बीत चुके हैं। अब तक 33 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम में लेबनान की तरफ से हिजबुल्लाह ने उत्तरी इस्राइल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं हैं। लेबनान को कथित तौर पर ईरान का समर्थन हासिल है। ताजा घटनाक्रम में इस्राइली सेना (आईडीएफ) ने कहा कि शुक्रवार आधी रात के बाद लेबनान से उत्तरी इस्राइल की तरफ लगभग 40 रॉकेट दागे गए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के मुताबिक हमलों को आयरन डोम एंटी-मिसाइल सिस्टम की मदद से नाकाम कर दिया गया। कुछ मिसाइलें खुले इलाकों में गिरीं, जबकि कुछ मिसाइल लेबनान की सीमा में ही रह गए।

मीडिया की माने तो अखबार के अनुसार, सीरिया में ईरानी दूतावास पर इस्राइल ने हवाई हमला किया था। इस कार्रवाई में ईरान के दो शीर्ष जनरलों की मौत हो गई थी। इस हमले से बौखलाए तेहरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईरान शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात इस्राइल पर हमला कर सकता है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, ईरान की ओर से हमले की आशंका के बीच चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने इस्राइल के ऊपर 40 से अधिक रॉकेट दाग दिए हैं। इस्राइली रक्षा बलों ने बताया कि इस हमले में कोई मारा नहीं गया है। रक्षा बलों ने इस हमले का वीडियो जारी किया है। उत्तरी इस्राइल के गैलिली में हुए हमले के दौरान हिजबुल्ला के दो ड्रोन को इस्राइली सेना ने मार भी गिराया।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, ईरान सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले का बदला लेने के लिए जल्द ही इस्राइल पर हमला कर सकता है। अमेरिकी मीडिया ने यह आशंका जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने तनाव को देखते हुए शुक्रवार को अपने नागरिकों को ईरान व इस्राइल की यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। साथ ही, इस्राइल में अप्रैल-मई में 6,000 मजदूर भेजने के फैसले को भी अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया। विदेश मंत्रालय ने ईरान व इस्राइल में रह रहे भारतीयों से भी अत्यंत सतर्कता बरतने और भारतीय दूतावास से संपर्क कर पंजीकरण कराने को कहा है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, उधर, विदेश मंत्रालय से एडवाइजरी जारी होने के तुरंत बाद इस्राइल में भारतीय दूतावास ने वहां बसे भारतीयों के लिए परामर्श जारी किया है। इसमें मौजूदा हालात में अनावश्यक यात्रा टालने व सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। दूतावास ने नागरिकों के पंजीकरण के लिए लिंक जारी किया है। दरअसल, सीरिया के दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इस महीने के शुरू में इस्राइली हमले में ईरानी कुद्स फोर्स के दो जनरल व पांच अन्य अधिकारी मारे गए थे। ईरान ने इसे अपनी जमीन पर हमला करार देते हुए जवाबी कार्रवाई करने और इस्राइल ने हमला होने पर सीधे ईरान से युद्ध की धमकी दी है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने भी खतरे को देखते हुए अपने नागरिकों को ऐसी ही एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका ने अपने लोगों से यात्रा से बचने, दिशा-निर्देशों का पालन करने और जरूरत पड़ने पर दूतावास में संपर्क करने को कहा है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, अमेरिका और पश्चिम एशिया के कई मीडिया समूहों ने अनुमान जताया है, ईरान इस्राइल पर मिसाइल अथवा ड्रोन से हमले कर सकता है। यह हमला उसी तरह का हो सकता है, जैसा ईरान ने जनवरी, 2020 में अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद अमेरिका के अल असद एयर बेस पर बैलेस्टिक मिसाइलों से किया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here