मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमास और इजरायल में छिड़ी जंग के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर अपने ही देश में घेरते हुए नजर आ रहे हैं। राजधानी तेल अवीव और यरुशलम में शनिवार देर शाम को हजारों लोगों ने नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इजरायल में तत्काल चुनाव कराने की मांग की और आरोप लगाया कि सरकार अपने फायदे के लिए काम कर रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 130 से ज्यादा बंधकों को कैद से छुड़ाने की मांग करते हुए आगजनी भी की।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे लोगों में बंधकों के रिश्तेदार भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने शहर की रिंग रोड को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों देश में तत्काल चुनाव कराने की मांग के साथ-साथ बंधकों को रिहाई की मांग कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय सदस्यों की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच काहिरा में रविवार शाम को वार्ता होनी है, इस वार्ता का उद्देश्य गाजा में अस्थायी युद्धविराम समझौते और बंधकों की रिहाई पर चर्चा होनी है। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, गाजा में कम से कम 134 इजरायली और विदेशी नागरिक बंदी बने हुए हैं।
जानकारी के लिए बता दे, इजरायल पुलिस ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि पुलिस एक लोकतांत्रिक देश में विरोध करने का अधिकार है। जब तक कि वो कानूनी दायरे में रहे। पुलिस किसी भी तरह जनता की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गड़बड़ी या लोगों की स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी खतरे की अनुमति नहीं देगी। साथ ही पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस ने बताया कि तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया, जबकि 16 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें