मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर महज चंद घण्टे ही बचे हैं। दुनियाभर के लोगों में खासा उत्साह है। अमेरिका, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में विशेष कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है। अयोध्या के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए अमेरिका में व्यवस्थाएं की गई है। इसी बीच, भारत में मौजूद इस्राइली दूतावास के सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने हिंदी में पोस्ट साझा करते हुए कहा कि मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह दुनियाभर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए उत्साहित हूं। #राममंदिरप्राणप्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, भारत समेत विदेश में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है। पीएम मोदी ने अपने कई कार्यक्रमों में लोगों से आज के दिन रामज्योति दीपक जलाने का आह्वान किया था। अयोध्या की सड़कें श्रद्धालुओं से पटी पड़ी हुई है। अयोध्या में रात से ही सड़कों पर कार्यक्रम में शामिल होने की होड़ मची हुई है। रविवार से अयोध्या में तमाम आध्यात्मिक गुरु, राजनेताओं, अभिनेताओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। अयोध्या नगरी पूरी तरह से राममय हो गई है। सड़कों पर भक्त भजन कीर्तन कर रहे हैं, साथ ही सुंदरकाण्ड, रामचरित मानस का आयोजन हो रहा है। हर चौराहा, नुक्कड़ जय श्री राम के नारे से गूंज उठा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें