ISRO ने कर्नाटक के एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज से 21वीं सदी का पुष्पक विमान किया लॉन्च

0
69
Image source: @isro

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज (22 मार्च) अपने रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल ‘पुष्पक’ की टेस्ट फ्लाइट लॉन्च की।इस टेस्ट फ्लाइट को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने आज सुबह 07:00 बजे कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (ATR) से लॉन्च किया गया। वर्तमान प्रयोग पुष्पक की तीसरी उड़ान है और यह अधिक जटिल परिस्थितियों में इसकी रोबोटिक लैंडिंग क्षमता के टेस्ट का हिस्सा है। आज की टेस्ट फ्लाइट उम्मीद के अनुसार सफल रही है।

जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे पुष्पक (आरएलवी-टीडी), पंखों वाला वाहन, नाममात्र की स्थिति से मुक्त होने के बाद रनवे पर सटीकता के साथ स्वायत्त रूप से उतरा। आरएलवी लेक्स-02 लैंडिंग प्रयोग के माध्यम से लॉन्च कर, री-यूजेबल लॉन्च व्हीकल (आरएलवी) प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसरो ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। पुष्पक विमान एसयूवी के साइज का पंखों वाला रॉकेट है, जिसे ‘स्वदेशी स्पेश शटल’ भी कहा जा रहा है। ये रियूजेबल रॉकेट सेगमेंट में सफलता हासिल करने की दिशा में भारत की तरफ से उठाया गया एक बड़ा कदम है।

ये है खासियत

  • पुष्पक एक री-यूजेबल लॉन्चिंग विमान है। यह पंखो वाला हवाई जहाज जैसा दिखने वाला विमान है। 6.5 मीटर  की लंबाई वाले इस विमान का वजन 1.75 टन है।
  • आज इस विमान का ज्यादा जटिल परिस्थितियों में रोबोटिक लैंडिंग क्षमता का परीक्षण किया गया।
  • ये अंतरिक्ष तक पहुंच को किफायती बनाने में काफी कारगर साबित हो सकता है।
  • ये रियूजेबल लॉन्चिंग व्हीकल है, जिसका ऊपरी हिस्सा सबसे महंगे उपकरणों से लैस होता है। इसे धरती पर वापस लाकर रियूजेबल बनाया जाता है, जिससे ये किफायती साबित होता है।
  • सबसे बड़ी खासियत इसकी यह है कि ये अंतरिक्ष में मलबे को कम करेगा। यह बाद में अंतरिक्ष में किसी सैटेलाइट में इंधन भरने या किसी सैटेलाइट को ठीक करने के लिए वापस लाने में भी मदद करेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here