ताज़ा ख़बरराज्य पोलिस अफ़सर रहे नवाब रजा के यहाँ IT का छापा,150 करोड़ के ज़्यादा अघोषित संपत्ति मिलने के आसार By admin - March 23, 2022 0 331 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL भोपाल: कभी पुलिस अफसर रहे नवाब रजा के 3 ठिकानों पर आयकर टीम ने छापा मारा, आयकर विभाग के मुताबिक 150 करोड़ से भी ज़्यादा की अघोषित संपत्ति मिलने के आसार। इस टैक्स चोरी के खुलासे से हैरान है आयकर टीम।