मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन मेकर आईटेल ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह 5G फोन किफायती प्राइस रेंज में कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें अपग्रेडेड रैम ऑप्शन दिया गया है। फोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। itel Color Pro 5G दो कलर ऑप्शन लेवेंडर फैंटेसी और रिवर ब्लू में लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट स्मार्टफोन आईटेल विविड कलर टेक्नोलॉजी (ivco) से लैस है। फोन कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। साथ में 6GB मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी की भी सुविधा मिल रही है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है।
itel Color Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर- बजट फोन में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर मीडियाटेक 6080 चिपसेट लगाया गया है। जो 2.4GHz प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इसक अंतुतु स्कोर 429595 है।
कैमरा- बैक पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट सेंसर दिया जा रहा है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग- स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 18w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें