ITR दाखिल करने के अंतिम दिन 31 जुलाई को रिकॉर्ड 72 लाख 42 हजार ITR जमा किये गए

0
198
ITR दाखिल करने के अंतिम दिन 31 जुलाई को रिकॉर्ड 72 लाख 42 हजार ITR जमा किये गए
ITR दाखिल करने के अंतिम दिन 31 जुलाई को रिकॉर्ड 72 लाख 42 हजार ITR जमा किये गए Image Source : newsonair.gov.in

आयकर रिटर्न (ITR) भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक 5 करोड़ 83 लाख से अधिक आयकर रिटर्न भरे गये हैं। राजस्व विभाग ने बताया है कि रविवार को 72 लाख 42 हजार से अधिक लोगों ने अपना आईटीआर भरा।

विभाग ने समय पर अनुपालन करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों का आभार व्यक्त किया जिससे रिकॉर्ड संख्‍या में आईटीआर भरे गये।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here