Jaipur: भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला

0
33
Jaipur: भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला
Image Source : Ama Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग के बंटवारे के बाद भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया है। भाजपा ने देर रात अधिकारियों के फेरबदल की लिस्ट जारी की। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 72 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। 36 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। इसके अलावा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के भी 121 अधिकारियों की को इधर-उधर किया गया है। भाजपा ने देर रात अधिकारियों के फेरबदल की लिस्ट जारी की।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान की भजन लाल सरकार ने राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। यहां एक साथ 72 IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) और 121 RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। दरअसल, कल यानी 5 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने मंत्रिमंडल में नए शामिल किए गए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया। इसमें सीएम ने गृह विभाग, उत्पाद शुल्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो समेत 8 विभाग खुद के पास रखे हैं।

Jaipur: भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादलाJaipur: भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला

Jaipur: भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला; राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का तबादला

मीडिया सूत्रों के अनुसार, सभी 72 IAS अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट भी जारी की गई है। मीडिया की माने तो इसके तहत चुरू के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव, केकड़ी के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को आयुक्त मिड डे मील, राजस्थान राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश बुनकर को महिला अधिकारिता विभाग में आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अनेक जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, वहीं, आरएएस अधिकारियों में अधिकांश अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। राजस्थान की नई भजन लाल शर्मा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पहला बड़ा फेरबदल किया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए। बता दें कि राजस्थान राज्य मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह पिछले सप्ताह जयपुर के राजभवन में हुआ, जहां 22 मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया। इसमें 12 कैबिनेट स्तर के मंत्री शामिल थे, पांच मंत्रियों ने स्वतंत्र राज्य मंत्री (एमओएस) के रूप में शपथ ली। प्रभार और 5 विधायकों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here