मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला को समन भेजा है। ईडी ने डॉ. फारूक को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी ईडी ने फारूक अब्दुल्ला को समन भेजा था, लेकिन वह उसमें पेश नहीं हुए थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का शिकंजा जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला तक भी पहुंच गया है। जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने फारुक अब्दुल्ला को समन जारी किया है। ED ने फारूक अब्दुल्ला को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 2022 में इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था। ये घोटाला फारूक अबदुल्ला के साल 2001 से 2012 के बीच जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहने के दौरान हुआ था।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, ईडी की चार्जशीट में लगे आरोपों के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने अध्यक्ष रहने के दौरान जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दूसरे लोगों के खेल के विकास के नाम पर मिले फंड को डायवर्ट कर उसका निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया। इस फंड को कई प्राइवेट बैंक अकाउंट और करीबियों को भेजा गया। बाद में फंड की आपस में बंदरबांट की गई।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, फारूक साल 2001 से 2012 के बीच जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। बीसीसीआई की तरफ से 112 करोड़ रुपये एसोसिएशन को दिए गए थे जिसमें से 43.6 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। 2018 में इस मामले में सीबीआई की चार्जशीट को आधार बनाकर ED ने PMLA की जांच शुरू की थी।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, 86 वर्षीय फारूक अब्दुला श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में अनियमितताओं को लेकर ईडी ने 2022 में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। बता दें कि पिछले साल अप्रैल में जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर बैंक धोखाधड़ी मामले में फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें