Jammu Kashmir : कुपवाड़ा में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 2 लोगों की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

0
25
Jammu Kashmir : कुपवाड़ा में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो लोगों की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को कुएं की सफाई के दौरान बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के सतबोइन दर्दपोरा गांव में कुएं की सफाई कर रहे पांच लोग उसमें गिर गए और दम घुटने के कारण बेहोश हो गए। खबर फैलते ही घटनास्थल पर बचाव अभियान शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए पास के क्रालपोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, मृतकों की पहचान फरीद अहमद खोजा और बशीर अहमद खोजा के रूप में हुई है। तीन अन्य की पहचान सफीर अहमद, कासिम दीन और अब्दुल हमीद के रूप में हुई है, जिनमें से दो को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है। कुपवाड़ा अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग बेहोश हो गए थे।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, एक अन्य घटना में बडगाम के गोटीपोरा-खानसाहिब में बुधवार को तीन लोग ट्यूबवेल में गिर गए। गांव में मोमिन डार नाम का व्यक्ति फिसलकर ट्यूबवेल में गिर गया। उसे बचाने के लिए दौड़े दो लोग भी ट्यूबवेल में गिर गए। दोनों की पहचान गोटीपोरा निवासी अमजद अली और गुलाम हसन वानी के रूप में हुई है।

कुपवाड़ा में पहले भी हो चुके हैं हादसे

14 मई 2022: कुपवाड़ा के कीगम क्षेत्र में कुंए की सफाई करते वक्त दम घुटने से चार लोग बेहोश हो गए थे। इन्हें निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल थे।

2 जुलाई 2020: कुपवाड़ा के क्रालपोरा इलाके के दर्दपोरा के वारसुम गांव में में कुएं की सफाई के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से हादसा हुआ। मोहम्मद अल्ताफ शेख नामक मजदूर कुएं की सफाई कर रहा था। इसी दौरान वह कुएं में बेहोश होकर गिर पड़ा था। सूचना मिलते ही मुमताज अहमद, अल्ताफ खान व शौकत अहमद खान बचाव के लिए उतरे। ये तीनों भी बेहोश हो गए। अस्पताल में सभी को मृत घोषित कर दिया गया था।

कुओं में मीथेन गैस है जानलेवा

मीडिया सूत्रों के अनुसार, सूखे और गहरे कुओं में धीरे-धीरे कचरा जमा होता रहता है। नमी होने पर इससे मीथेन बन जाती है। ये गैस बहुत जहरीली और जानलेवा होती है। कुएं में 6-7 फिट तक इसकी लेयर बनती है। गैस की चपेट में आते ही लोग बेहोश हो जाते हैं और बचाव के लिए भी मदद नहीं मांग पाते। इसकी वजह से लोगों की जान चली जाती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here