Jammu Kashmir : त्रिकुटा नगर की मराठा बस्ती में लगी भीषण आग, 40 झुग्गियां राख

0
35

मीडिया सूत्रों के अनुसार, त्रिकुटा नगर रेलवे रोड स्थित मराठा बस्ती में भीषण आग लगने से 40 झुग्गियां खाक हो गई। झुग्गियों के पास एक कबाड़खाने में भी आग लग गई। यह हादसा रविवार देर शाम को हुआ। बताया जा रहा है कि किसी एक झुग्गी में गैस सिलेंडर फटने और इससे लगी आग ने सभी झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बस्ती में रहने वाले 150 लोग बेघर हो गए। इन लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, दरअसल, जिस वक्त आग लगी उस समय झुग्गियों में रहने वाले अधिकतर लोग दिहाड़ी लगाने के लिए गए हुए थे। कुछेक लोग ही मौजूद थे। ऐसे में आग के फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग किसी तरह से वहां से बाहर निकले और आसपास भाग गए। दमकल वाहनों के पहुंचते पहुंचते चारों तरफ धुआं फैल गया। झुग्गियों के आसपास स्थित घरों में रहने वाले लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए। रात नौ बजे 20 दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दरअसल, कबाड़खाने और झुग्गियों में गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल भी पड़ा हुआ था। इस वजह से आग सुलगती रही। रह रहकर लपटें निकलती रहीं।

बताते चलें कि जहां आग लगी वहां एक तरफ से दमकल वाहन अंदर तक नहीं जा सके। इस वजह से दूर से ही आग पर काबू पाना पड़ा लेकिन इससे आग काबू में नहीं आ पाई। इसके बाद दमकल वाहनों को रेलवे लाइन की तरफ से घटनास्थल पर पहुंचाया गया। जब दोनों तरफ से पानी फेंका गया तो आग पर काबू पाया गया। आग बुझने तक एक भी झुग्गी नहीं बची और कबाड़ में रखा सामान भी जल गया। बता दें कि झुग्गियां मोम के तिरपाल से बना रखी थीं इसलिए आग लगते ही चंद मिनट में एक के बाद एक चपेट में आ गईं। बस्ती में रहने वाले सलाहुदीन ने बताया कि एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक आग लगने ने सिर्फ इतना ही समय दिया कि वह बाहर निकल सकें। चंद मिनट में ही सबकुछ जल गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here