Jammu Kashmir : कश्मीर में दशहरे पर 35 साल बाद निकली शोभायात्रा, प्रभु राम के जयकारों से गूंज उठी घाटी

0
181
Jammu Kashmir : कश्मीर में दशहरे पर 35 साल बाद निकली शोभायात्रा, प्रभु राम के जयकारों से गूंज उठी घाटी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर घाटी में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा बदलाव नजर आया। 35 साल बाद दशहरे पर इंदिरा नगर के शिव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें करीब 500 लोग शामिल हुए। रास्ते में जय श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे। आखिर में शोभायात्रा शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम पहुंची, जहां रावण दहन किया गया। इस मौके पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार राजीव राय भटनागर मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक पल की गवाह पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी बनीं।

जानकारी के लिए बता दें कि, दशहरा उत्सव के आयोजक संजय टिक्कू ने कहा कि सभी धर्मों के लोग दशहरा उत्सव में शामिल हुए। बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी थे। उन्होंने उत्साह के साथ शोभायात्रा में भाग लिया और प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। उन्होंने बताया कि 2007 से 2017 तक लगातार दशहरा का आयोजन करते आए हैं। शोभा यात्रा 35 साल बाद फिर निकाली गई है। दशहरे पर इस साल रावण का पुतला 40 फुट ऊंचा बनाया गया था, जबकि दो अन्य पुतले 30 फुट ऊंचे थे। सूर्यास्त के बाद इनका दहन किया गया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,घाटी में आतंकवाद के कारण दशहरे का त्योहार कई साल तक नहीं मनाया गया। 2007 से कश्मीरी पंडित समुदाय दशहरा उत्सव मना रहा है। मंगलवार को मनाए गए दशहरा उत्सव को देखने के लिए हिंदू, सिख और मुस्लिम समुदाय के लोग भी पहुंचे थे। खासकर रावण दहन को देखने को लेकर ज्यादा उत्सुकता थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here