जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में करीबन 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके कारण यहां काफी परेशानी का माहौल बना हुआ है। मंगलवार रात में भी भूकंप के कारण यहां धरती कांपी थी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहला भूकंप देर रात 2:20 पर आया, जिसका केंद्र कटरा क्षेत्र से 61 किमी पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। दूसरा भूकंप तड़के 3: 21 पर आया और उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र में डोडा से 9.5 किमी पूर्व में जमीन से 5 किमी की गहराई में था।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का पहला झटका सोमवार देर रात 2.20 बजे 3.9 तीव्रता से आया। इसका केंद्र डोडा जिले में था। इसके बाद डोडा में ही सुबह 3.21 मिनट पर 2.6 की तीव्रता का झटका लगा। सुबह 3.44 मिनट पर 2.8 जबकि सुबह 8.03 बजे 2.9 की तीव्रता से भूकंप आया। हालांकि, इससे किसी भी प्रकार की कोई हानि की खबर नहीं है।