मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू बेस कैंप में अमरनाथ यात्रा का ट्रायल रन आयोजित किया गया। जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, एडीजीपी जम्मू आनंद जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी। बता दें कि, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त तैनाती की जा रही है क्योंकि उधमपुर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। हम सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करेंगे। उधमपुर में हमने 26 लॉजमेंट सेंटर बनाए हैं, जिनमें 6000 तीर्थयात्री रह सकते हैं। तैयारियों की निगरानी के लिए लॉजमेंट सेंटरों पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।
#WATCH | J&K: Trial Run of Amarnath Yatra held at Jammu Base camp. Jammu Divisional Commissioner Ramesh Kumar, ADGP Jammu Anand Jain, and other senior officials reached the spot and took stock of security arrangements.
Amarnath Yatra will begin on 29 June and conclude on 19th… pic.twitter.com/5MWIXgNH2a
— ANI (@ANI) June 26, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें