Jammu To Vaishno Devi: जम्मू से वैष्णो देवी धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, भक्त 10 मिनट में पहुंचे मां के दर

0
61
Jammu To Vaishno Devi : जम्मू से वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, भक्त 10 मिनट में पहुंचे मां के दरबार
Image Source : indiatvnews.com

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबर है। जम्मू हवाई अड्डे से सीधा माता वैष्णो देवी धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। मंगलवार को पहली उड़ान भरी गई। जम्मू हवाई अड्डे से दो हेलीकॉप्टर माता वैष्णो देवी धाम के पंछी हेलीपैड पर उतरे। इन दो हेलीकॉप्टर में नौ श्रद्धालुओं माता के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान भक्तों के चेहरे पर छाई खुशी देखते ही बन रही थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग व अन्य अधिकारियों ने भक्तों का स्वागत किया। उन्हें माता की चुनरी भेंट स्वरूप प्रदान की। उन्होंने बताया कि सांझी छत की तुलना में कम ऊंचाई पर स्थित पंछी हेलीपैड पर खराब मौसम का कम असर होगा। अगले दो महीने (मानसून अवधि) हमारे साथ-साथ हेलीकॉप्टर सेवा संचालकों के लिए सीखने का अवसर होंगे, जिससे हमें सेवा को बेहतर ढंग से समझने और उसे और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। भक्तों ने बताया कि वह जम्मू से सीधा माता वैष्णो देवी धाम 10 मिनट में ही पहुंच गए। इस यात्रा से वे बेहद खुश हैं। वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि माता के दरबार में शुरू हुई इस सेवा में सबसे पहले उन्हें शामिल होने का मौका मिला।  मध्य प्रदेश से दर्शन के लिए आए एक तीर्थयात्री ने कहा, ‘यह सेवा बेहद आरामदायक है और हम इसका लाभ उठाने वाले पहले लोगों में से एक होने पर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।’ उनके साथ उनके छह पारिवारिक सदस्य भी थे। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर जम्मू से सुबह करीब 11 बजे उड़ा और 10 मिनट में कटड़ा पहुंच गया। श्रद्धालु ने कहा, ‘यह सेवा समय की कमी का सामना करने वाले, बुजुर्गों और बच्चों के लिए अच्छी है।’

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर सेवा उन तीर्थयात्रियों के अधिक लाभदायक है जो एक दिन में माता के दर्शन कर वापिस लौटना चाहते हैं। इस हेलीकॉप्टर सेवा से भक्तों के समय की बचत होगी। श्रद्धालु श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट http://maavaishnodevi.org के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग करें और इसके साथ मिल रही सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। श्राइन बोर्ड की तरफ से अभी जम्मू से वैष्णो देवी धाम के लिए दो पैकेज पेश किए गए हैं। पहला पैकेज 35 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का है, जिसमें उसी दिन वापसी होगी। इसे सेम डे रिटर्न यानी एसडीआर पैकेज नाम दिया गया है। दूसरा 60 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज है, जिसमें अगले दिन वापसी होगी। इसे नेक्स्ट डे रिटर्न यानी एनडीआर पैकेज नाम दिया गया है। एसडीआर पैकेज में भक्तों को बैटरी कार सेवा, प्राथमिकता दर्शन, भैरों जी रोपवे सेवा, जलपान और पंचमेवा प्रसाद दिया जाएगा।  वहीं, एनडीआर पैकेज में एसडीआर की सभी सुविधाओं के अलावा भवन में आवास और अटका आरती में बैठने का अवसर भी दिया जाएगा और अगले दिन वापसी होगी। सड़क मार्ग से जम्मू से कटड़ा के बीच की दूरी करीब 43 किलोमीटर है। बस और से इस सफर को एक से दो घंटे में पूरा किया जा सकता है।  उल्लेखनीय है कि हेलीकॉप्टर सेवा वर्तमान में केवल कटड़ा से सांझी छत के बीच उपलब्ध है, जिसका एक तरफ का किराया 2100 रुपये प्रति व्यक्ति है। जम्मू संभाग के रियासी जिले की धर्मनगरी कटड़ा की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक पूजनीय स्थलों में से एक है। यहां सालाना लगभग एक करोड़ भक्तों पहुंचते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here