Japan: टोक्यो से कोरिया जा रहे विमान में लगी आग, 122 यात्री बाल-बाल बचे; पक्षी के टकराने के चलते हुआ हादसा

0
93
Japan: टोक्यो से कोरिया जा रहे विमान में लगी आग, 122 यात्री बाल-बाल बचे; पक्षी के टकराने के चलते हुआ हादसा
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीवे एयर की फ्लाइट बोइंग 737-800 के यात्रियों की जान पर उस वक्त बन आई, जब पक्षी के टकराने के चलते हवाई जहाज के इंजन में आग लग गई। गौरतलब है कि इस जहाज में 122 लोग यात्रा कर रहे थे। यह हवाई जहाज साउथ कोरिया जा रहा था, तभी अचानक इससे पक्षी टकरा गया। गनीमत की बात है कि हवाई जहाज में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना दक्षिण कोरिया के इंचियोन हवाई अड्डे पर उतरने से पहले हुई थी।

मीडिया की माने तो स्थानीय न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, आग लगते हुए विमान की आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि हवाई जहाज आग की लपटे के साथ उड़ रहा था। जहाज की रफ्तार तेज होने के कारण आग की लपटे पिछले हिस्से तक जा पहुंची थी। पायलट ने बड़ी सूझबूझ के साथ यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने इंचियोन हवाईअड्डे में उतरने के बजाए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई थी।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, हवाई जहाज में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फ्लाइट में सवार यात्रियों ने लैंडिंग के बाद अपनी आपबीती सुनाई। एक यात्री ने कहा कि उस दौरान मेरे हाथ कांप रहे थे, मैं अपने परिवार तक को एक शब्द बोलने में असमर्थ हो गया था। मैं पूरी तरह से डर गया था। ऐसा लगा कि मौत हमारे सामने हैं। आग की लपटों को देखकर तो लग रहा था कि हम बच नहीं पाएंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here