Javelin Throw : दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं अनु रानी

0
228

जैवलिन थ्रो में भारतीय महिला खिलाड़ी अनु रानी ने फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय खिलाड़ी अनु रानी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट में एक बार फिर से फाइनल में जगह बना ली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में अपनी एंट्री की। अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की शुरुआत हल्की रही। उन्होंने पहले प्रयास में फाउल थ्रो किया। दूसरे प्रयास में 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर अंतिम प्रयास में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। इस तरह वह ग्रुप बी क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रही और उन्होंने दोनों ग्रुप में आठवें सर्वश्रेष्ठ प्रयास के आधार पर फाइनल्स में जगह बनायी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here