अभिनेता शाहरुख खान की ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई जवान ने पहले दिन शानदार कमाई की थी। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर गई है।
मीडिया की माने तो, फिल्म पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन करके बॉलीवुड की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 128 करोड़ हो गया है। हालांकि ये कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने वाला है। जवान की बात करे तो इसमें शाहरुख के साथ उनकी गर्ल गैंग दिखाई गई है जो हर मिशन में उनकी मदद करती है। वहीं नयनतारा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आईं हैं। फिल्म में खास बात ये है कि शाहरुख के 5 अलग अवतार के साथ उनका डबल रोल भी दिखाया गया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें