जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। दिल्ली में उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा की सदस्यता दिलाई है। इससे पहले अजय आलोक जनता दल यूनाइटेड में काफी लंबे समय तक प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं। मीडिया कि माने तो प्रवक्ता के रूप में अजय आलोक विरोधियों पर तीखा हमला करते थे।
आज भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है। नीतीश कुमार के करीबी रहे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक आज भाजपा में शामिल हो गए। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं, जिसके मुखिया मोदी जी हैं। अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विजन में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BJP #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें