JEE Main 2025 Registration: एनटीए आज बंद कर देगा विंडो

0
28
JEE Main 2025 Registration: एनटीए आज बंद कर देगा विंडो

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेईई मेन पहले सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। एनटीए की ओर से 22 नवंबर, 2024 को एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए, परीक्षा के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी करे तुरंत एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन पहले सेशन के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी किया गया था। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2024 को शुरू की थी। एग्जाम के लिए अब कल, 22 नवंबर, 2024 को एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्त हो रहा है। इस फेज क लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। एग्जाम सिटी जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। साथ ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से ठीक तीन दिन पहले पोर्टल पर रिलीज कर दिए जाएंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेईई मेन जनवरी सेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। अब, सत्र 1 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए लॉग इन करें। आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। जेईई मेन्स सत्र 1 आवेदन शुल्क जमा करें। भरे हुए आवेदन को सहेजें और सबमिट पर क्लिक करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट्स के लिए यह विंडो 26 नवंबर, 2024 को ओपन होगी और 27 नवंबर, 2024 को बंद कर दी जाएगी। अभ्यर्थी इस अवधि में आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। जेईई मेन पहले सेशन का एग्जाम 22 से शुरू होगा, जो कि 31 जनवरी 2025 तक कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा का डिटेल्स शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जाएगा। परीक्षा का दूसरा सेशन अप्रैल 1 से 8 अप्रैल 2025 के बीच संचालित किया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here