Jet Airways : इस हफ्ते मिल सकती है उड़ान परमिट की मंजूरी

0
180

जेट एयरवेज फिर एक बार आकाश में उड़ने की तैयारी में पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, विमानन कंपनी जेट एयरवेज के उड़ान परमिट को लेकर इस हफ्ते फिर से मंजूरी मिलने की संभावना है। फिलहाल कंपनी अपने अंतिम चरण की प्रमाणित उड़ानों का परिचालन कर रही है। प्रमाणित उड़ानों का संचालन यह दिखाने के लिए किया जाता है कि कोई एयरलाइन पूरी तरह से सेवाएं देने के लिए तैयार है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कहा गया कि कंपनी के हवाई परिचालक प्रमाणन को इस हफ्ते दोबारा मंजूरी मिल सकती है।

कंपनी ने 3 वर्ष से अधिक समय पहले ही उड़ान भरना बंद कर दिया था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा, जेट एयरवेज के ‘उड़ान परमिट को दोबारा मंजूरी की प्रक्रिया’ लगभग पूरी हो चुकी है। मंगलवार को कंपनी अपनी बची हुई प्रमाणित उड़ानों का संचालन कर रही है। उनका एओसी अप्रूवल इस हफ्ते तक किया जाएगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here