मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भले ही कोल्हान में भाजपा को कोई बढ़त नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने सरायकेला विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर लगातार सर्वाधिक सात बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। चंपई सोरेन ने नलिन का रिकॉर्ड तोड़ा। चंपई से पहले सीपी सिंह ने भी इस रिकॉर्ड को तोड़ा था, लेकिन वे सबसे पहले उपचुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। चंपई सोरेन ने 20447 वोट से झामुमो प्रत्याशी गणेश महली को हराया। चंपई को कुल 119379 वोट मिले। वही गणेश महली 98932 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रेम मार्डी को 40056 वोट मिले हैं। सरायकेला सीट से वो तीसरे नंबर पर रहे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के दिग्गज नेता नलिन सोरेन ने शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से लगातार सात जीत दर्ज कर सर्वाधिक छह बार चुनाव जीतने का अपना ही रिकार्ड तोड़ा था। वहीं इस बार के चुनाव में नलिन ने अपने बेटे आलोक कुमार सोरेन को झामुमो से टिकट दिलाकर अपनी परंपरागत शिकारीपाड़ा सीट पर कब्जा बरकरार रखा। लोकसभा सदस्य चुने जाने के कारण नलिन ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ा। नलिन सोरेन संयुक्त बिहार में वर्ष 1990 से ही लगातार जीत रहे थे। वहीं, चंपई सोरेन साल 1995 से लगातार जीत रहे हैं। सीपी सिंह को 1995 के बाद हुए उपचुनाव में जीत मिली थी, जिसके बाद वे लगातार विधानसभा पहुंच रहे हैं। वहीं, पोड़ेयाहाट विधानसभा सीट से से जीत दर्ज कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने लगातार जीत का छक्का लगाया। भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा यह कारनामा नहीं कर सके। वर्ष 2009 से लगातार चुनाव जीत रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा मंत्री दीपक बिरूवा ने लगातार जीत का चौका लगाया। सीता सोरेन यह कारनामा नहीं कर सकीं। भाजपा के टिकट पर जामताड़ा से चुनाव लड़नेवाली सीता इससे पहले लगातार तीन बार झामुमो के टिकट पर जामा से चुनाव जीत चुकी थीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें