एक बार फिर से टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स से मोटा मुनाफा कमाने की तरफ बढ़ रही हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, देश में मौजूदा समय में सिर्फ जियो, एयरटेल और आईडिया टेलिकॉम सर्विस प्रवाइडर में बोलबाला है। ये तीनों ही कंपनिया अब धीरे धीरे अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगे करती जा रही है। अगर आप एक जियो यूजर हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। Jio ने अपने एक प्लान की कीमतों में भारी इजाफा किया है। जियो ने अपने 199 रुपये वाले प्लान को सीधा 100 रुपये महंगा कर दिया है। हालांकि अब इस प्लान में पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा डेटा भी मिल रहा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेलिकॉम कंपनी जियो वैसे तो अपने यूजर्स के लिए बहुत से रिचार्ज प्लान लेकर आती है, जिसमें आपको काफी फायदा मिलता है। लेकिन इसके साथ ही जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने सबसे कम प्राइस वाले 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान को बंद कर दिया है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स अब इस प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे। मीडिया के अनुसार, जियो के 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को काफी फायदे मिलते थे, जैसे कि इसमें आपको 25GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। इसमें आप लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा उठा सकते थे। इस प्लान में आपको डेली 100 Free SMS करने की सुविधा भी मिलती थी ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें