जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सवजियान इलाके में एक बस दुर्घटना में लगभग 11 लोगों के मरने की खबर सामने आयी है और कई अन्य घायल हो गए है । मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मंडी से करीब 30 सवारियों को ले जा रही एक बस बरेली नाले में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना के तुरन्त बाद सेना, पुलिस और स्थानीय नागरिकों द्वारा राहत अभियान चलाया गया। अब तक घटनाथल से 11 शव निकाले जा चुके हैं। मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ ने बताया कि सेना का बचाव अभियान जारी है और कई घायलों को मंडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रूपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज देने के भी निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
जम्मू-कश्मीर दुर्घटना पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @AHindinews
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #jammukashmir #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें