जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े दो मामलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सात जिलों में छापेमारी की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े मामलों के सिलसिले में आज जम्मू-कश्मीर के सात जिलों – श्रीनगर, पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और कुपवाड़ा में 15 स्थानों पर छापेमारी की है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दो मामलों में से एक एनआईए की दिल्ली शाखा द्वारा 2021 में दर्ज किया गया था, और दूसरा आतंकवाद विरोधी एजेंसी की जम्मू शाखा द्वारा 2022 में दर्ज किया गया था। मीडिया की माने तो इस बात की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि NIA की टीम गुस्सू, राजपोरा, अवंतीपोरा और त्राल में छापेमारी कर रही है। एनआईए के अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भी मौजूद हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #JammuKashmir #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे