जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा सम्पन्न हो गई है। यात्रा के समापन पर होने वाली पूजा में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भाग लिया। उन्होंने इस कठिन यात्रा में भाग लेने वाले सभी नागरिकों और यात्रा से जुड़े अन्य लोगों को धन्यवाद दिया।
3 लाख से अधिक लोगों ने इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में भाग लिया। 43 दिन तक चली यह यात्रा 30 जून को पहलगाम और बालतल दोनों मार्गों से आरम्भ हुई थी। बादल फटने की एक घटना को छोड़कर यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
इस वर्ष यात्रा में तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार किया गया था। पहली बार प्रत्येक तीर्थ यात्री को उनके आवागमन पर निगरानी के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन – आर.एफ.आई.डी. कार्ड दिया गया था। यह कार्ड बादल फटने की घटना के बाद तीर्थ यात्रियों की आवाजाही का पता लगाने में सहायक सिद्ध हुआ।
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 2 वर्ष के अंतराल के बाद हुई। वर्ष 2020 और 2021 में कोविड से संबंधित प्रतिबंधों के कारण यात्रा नहीं हो पाई थी।
Courtesy & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsnow #media #j&k #jammukashmir #amarnathyatra #reporters #breakingnews #headlines #headline #newsblog #newsupdate #india