Joker 2: भारतीय दर्शकों को निर्माताओं का तोहफा, समय से पहले दस्तक देने जा रही फिल्म, नए पोस्टर्स के साथ जारी हुई रिलीज डेट

0
77
Joker 2: भारतीय दर्शकों को निर्माताओं का तोहफा, समय से पहले दस्तक देने जा रही फिल्म, नए पोस्टर्स के साथ जारी हुई रिलीज डेट

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में जोकर के फैंस के लिए अच्छी खबर है। पूरी दुनिया से दो दिन पहले जोकर उनसे मिलने पहुंचेगा। फिल्म सीरीज की अगली कड़ी जोकर- फोली ए ड्यूक्स अक्टूबर में रिलीज हो रही है। बुधवार को निर्माताओं ने इंडिया रिलीज डेट की घोषणा दो नए पोस्टरों के साथ की। पोस्टर्स पर जोकर और उसकी गर्लफ्रेंड हार्ले क्विन को दिखाया गया है। जोकर के किरदार में जोकिन फीनिक्स और हार्ले के रोल में लेडी गागा हैं। वारनर ब्रदर्स इंडिया के एक्स हैंडल से शेयर किये गये पोस्टर्स के साथ लिखा गया है- बहुचर्चित सीक्वल उम्मीद से पहले आ रहा है। जोकर- फोली ए ड्यूक्स भारत के सिनेमाघरों में दो दिन पहले बुधवार 2 अक्टूबर को आ रही है। बता दें, अमेरिका में फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज होगी। टॉड फिलिप निर्देशित फिल्म में जोकिन और गागा के साथ ब्रेंडन ग्लीसन, कैथरीन कीनर और जैजी बीट्ज अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोकर फोली ए ड्यूक्स की कहानी 2019 में आई जोकर में दिखाई गई घटनाओं के दो साल बाद के कालखंड में दिखाई गई हैं। आर्थर फ्लेक आरकम स्टेट हॉस्पिटल में मरीज के तौर पर भर्ती है। उसे म्यूजिक थेरेपिस्ट ली से प्यार हो जाता है। दोनों सपनों की संगीतमयी दुनिया में डूबे रहते हैं। उधर, आर्थर के फॉलोअर्स उसे छुड़ाने के लिए आंदोलन छेड़ देते हैं। जोकर की कहानी 1981 में दिखाई गई थी। गोथम सिटी में आर्थर फ्लेक एक असफल मसखरा और उभरता हुआ स्टैंड अप कॉमेडियन है। मगर, जैसे-जैसे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती जाती है, उसके लिए एक हिंसक आंदोलन शुरू हो जाता है, जो एक नये कल्चर की स्थापना के लिए होता है। फिल्म की स्क्रिप्ट टॉड ने स्कॉट सिल्वर के साथ मिलकर लिखी थी। क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा कारोबार दुनियाभर में किया था। जोकर R रेटिंग वाली ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here