JSSC CGL Exam 2024: झारखंड में सीजीएल की परीक्षा आज

0
39
JSSC CGL Exam 2024: झारखंड में सीजीएल की परीक्षा आज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार व रविवार को राज्य के 823 केंद्रों पर होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा के निष्पक्ष व कदाचार मुक्त आयोजन के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी, एसएसपी, एसपी को सख्त आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। जिला स्तर पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल गैजेट्स का इस्तेमाल न हो, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित होटल, लॉज, हास्टल, गेस्ट हाउस सहित ठहरने के सभी जगहों पर झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा अधिनियम 2023 के प्रविधानों को चिपकाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा से संबंधित कोई भी गलत सूचना या अफवाह, वहां ठहरने वाले लोगों के माध्यम से फैलाई जाती है तो अफवाह फैलाने वालों के साथ-साथ संलिप्तता पाए जाने पर होटल-लाज संचालक पर भी कार्रवाई होगी। सभी केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here