Kajal Aggarwal Birthday: साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा काजल अग्रवाल आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं

0
70
Kajal Aggarwal Birthday: साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा काजल अग्रवाल आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं

काजल अग्रवाल की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में की हैं। वह किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं। साउथ के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं। काजल ‘सिंघम’, ‘स्पेशल 26’ और ‘दो लफ्जों की कहानी’ जैसी फिल्मों में नजर आई आ चुकी हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और हॉटनेस से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली काजल आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

काजल का जन्म 19 जून 1985 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था।काजल ने मुंबई के स्कूल सेंट एनी हाई स्कूल से पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने केसी कॉलेज मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन मास मीडिया स्ट्रीम में पूरी की। काजल ने जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बचपन से ही एक टीवी जर्नलिस्ट बनना चाहती थी, लेकिन समय ने उन्हें अभिनेत्री बना दिया। काजल फिल्मों में आने से पहले एमबीए की पढ़ाई करने का विचार बना रहीं थी पर उसमें भी असफल रहीं।

बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में काजल अग्रवाल ने एक्टर अजय देवगन के साथ लीड रोल अदा किया था. जिसकी वजह से काजल अग्रवाल का नाम काफी सुर्खियों में रहा था लेकिन इस फिल्म से पहले ही साल 2004 में काजल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म क्यों! हो गया न से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रख लिया था। इस फिल्म में काजल मे ऐश्वर्या की बहन का किरदार निभाया था। फिल्म ‘करुंगापियम’ ‘इंडियन 2′ ,’दो लफ्जों की कहानी’, ‘मगाधीरा’ , ‘लक्ष्मी कल्याणम’, ‘चंदामामा’ ।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here