मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,कानपुर में चमनगंज थानाक्षेत्र के हुमायूंबाग इलाके में रूपम चौराहे के पास स्थित एक पांच मंजिला रिहायशी बिल्डिंग के बेसमेंट में सोमवार रात करीब आठ बजे आग लग गई। बेसमेंट में बने चप्पल कारखाने और कारों में आग लगने के बाद 20 परिवार बिल्डिंग में फंस गए।
जानकारी के लिए बता दें कि, धुआं सीढि़यों व डक्ट के सहारे ऊपर की ओर उठा तो पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वालों की सांस अटक गई। फ्लैटों में मौजूद महिलाओं व बच्चों ने जान बचाने के लिए खिड़की से चिल्लाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने दमकल व पुलिस को सूचना दी। वहीं, कुछ स्थानीय युवकों ने सीढ़ी और रस्सी के सहारे फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। एक बुजुर्ग महिला की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच दमकल ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हुमायूंबाग स्थित अपना पैलेस नाम से एक पांच मंजिला अपार्टमेंट है। इस अपार्टमेंट के बेसमेंट में एक चप्पल कारखाने के अलावा गारमेंट का गोदाम है। वहीं पर गाड़ियां भी खड़ी की जाती हैं। ग्राउंड फ्लोर पर कुछ दुकानें हैं और ऊपर के चार मंजिलों में कुल 20 फ्लैट बने हुए हैं। ऑपरेशन के दौरान आग बुझाने से ज्यादा धुएं के बीच संकरी सीढि़यों से लोगों को रेस्क्यू करना चुनौती था। फायर, पुलिस टीम ने करीब 30 से ज्यादा लोगों व दो पालतू बिल्लियों को निकाला। शार्ट सर्किट से आग की आशंका लग रही है। विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। -दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कानपुर ।
Image Source : amarujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें