Kawasaki ने लॉन्च की 649cc इंजन वाली बाइक

0
231

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Kawasaki ने भारतीय बाजार में अपनी मिडलवेट स्पोर्टबाइक Ninja 650 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। 2006 में इस बाइक का पहला वर्जन लॉन्च किया गया था। अब 16 साल बाद पहली बार इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर जोड़ा गया है। ट्रैक्शन कंट्रोल एक ऐसा फीचर है, जो वाहन के पहियों को कंट्रोल खोने से बचाता है, जिससे वाहन अनियंत्रित न हो। आमतौर पर यह फीचर गाड़ियों में देखने को मिलता है। बाइक दिखने में और इंजन में पहले जैसी ही है। हालांकि अपडेट के चलते बाइक की कीमत में 51 हजार रुपये महंगी हो गई है। मीडिया की माने तो, कंपनी ने नई Kawasaki Ninja 650 की कीमत 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, स्पोर्टी बाइक निर्माता कावासाकी इंडिया ने अपनी अपडेटेड निंजा 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसे 7,12,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) लाया गया है। मीडिया के अनुसार, 2023 निंजा 650 में जबरदस्त पावरट्रेन को शामिल किया गया है। इसमें 649cc वाला लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है, जो 68PS की पावर और 65Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here