मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केरल के कोल्लम जिले में चदयामंगलम के पास सबरीमाला श्रद्धालुओं को ले जा रही एक कार और पर्यटकों से भरी बस में भीषण टक्कर हो गई। हासदे में दो लोग मारे गए। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के राधापुरम निवासी सरवनन और तमिलनाडु के मार्थंडम निवासी शानमुखन अचारी के रूप में हुई है। वे कार में यात्रा कर रहे थे, तभी शनिवार रात करीब 11:30 बजे यह दुर्घटना हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पर्यटक बस और कार की टक्कर चदयामंगलम के पास नेट्टेथारा में हुई। कार में यात्रा कर रहे घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनका तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनकी पहचान वेदेश्वर (14), कनिश्वर (10) और वाहन चालक स्वामीनाथन के रूप में हुई है। चालक तिरुनेलवेली के राधापुरम का निवासी है। कार सवार सबरीमाला से दर्शन के बाद वापस लौट रहे थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें